Monday, October 27, 2025
spot_img
HomeBlogकानपुर के इस इलाके में हुआ जबरदस्त विस्फोट, घायलों को भेजा गया...

कानपुर के इस इलाके में हुआ जबरदस्त विस्फोट, घायलों को भेजा गया हैलट अस्पताल, क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल

कानपुर – बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल बाबू जी के होटल के पास एक मकान में जोरदार धमाका हुआ है| इस जोरदार धमाके से मकान की छत गिर गयी है| वहीं इस घटना के कारण मकान में रह रहे  4 से 5 लोग मलबे में दब गए हैं| आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों द्वारा मलबे में दबे लोगों को निकालकर हैलट अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में हैं|

घर का ऊपरी हिस्सा मलबे में तब्दील

बता दें कि कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में अचानक उस वक़्त अफ़रा तफरी का माहौल बन गया, जब इलाके के एक मकान से तेज़ धमाके की आवाज़ से एक घर की छत उड़ गई। इस धमाके के बाद घर का ऊपरी हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया, जिसमें कई लोग बुरी तरह से फंस गए| राहत बचावकार्य के दौरान इलाकाई लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है, जिसमें 1 व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी 

फिलहाल पुलिस के अनुसार, ये तेज धमाका सिलेंडर के फटने की वजह से हुआ है लेकिन सूत्र बताते हैं कि ये धमाका होने की वजह सिलेंडर नहीं स्पष्ट होती है। घटनास्थल पर एसीपी आईपी सिंह समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गयी है, फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही इस धमाके की सही वजह सामने आ सकेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular