Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीOnePlus 12 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ये 5 खूबियां, जाने डिटेल्स.?

OnePlus 12 फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ये 5 खूबियां, जाने डिटेल्स.?

स्मार्टफोन मेकर Oneplus फोन जगत की दुनिया में एक ऐसा नाम है जिसे दुनिया भर के एंड्रॉयड फोन के चाहने वाले जानते हैं, और पसंद करते हैं। साल 2014 में OnePlus ने अपना पहला फ्लैगशिप प्रोडक्ट पेशकर इस सेगमेंट फ्लैगशिप गेम को पूरी तरह से बदल दिया था।

बता दें कि OnePlus हमेशा ही अपने स्मार्टफोन में कुछ नया देने की कोशिश करती है। यही वजह है कि एंड्रॉयड के चाहने वाले लोगों की नजरें हमेशा इस स्मार्टफोन के हरेक प्रोडक्ट अपडेट पर रहती है।  अब 10 साल बाद एक बार फिर वनप्लस अपने सबसे नए फ्लैगशिप, वनप्लस 12 को ग्लोबली लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही samsung भी  S24 के साथ ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। आइए आपको OnePlus 12 से जुड़ी 5 बड़ी खूबियां बताते हैं।1)स्नैपड्रैगन जेन 3 ट्रिनिटी इंजन वाले परफॉर्मेंस परफेक्ट के साथ आ रही इस फोन के आगे फीके पड़ जाएंगे सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन  

वनप्लस 12 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। जो इसकी परफ़ॉर्मेंस में और सुधार करते हुए इसे नई उंचाईयों पर ले जाता है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप केवल सैमसंग के S24 और S24+ अल्ट्रा मॉडल में पेश की गई है। वनप्लस ने नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के प्रदर्शन को सही मायने में उजागर करने के लिए क्वालकॉम के साथ मिलकर काम किया है। अपने मालिकाना ट्रिनिटी इंजन में सीपीयू वाइटलाइज़ेशन तकनीक के साथ,  यह सुनिश्चित करता है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 बेहतर प्रदर्शन करे।वास्तव में ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ तालमेल करके नए फोन को बिना किसी रुकावट के साथ फ्लैगशिप का अनुभव दिए गया है। Oneplus स्मार्टफोन 12 को 16GB LPDDR5X रैम के साथ पेश किया गया है, जो इसे अनेक ऐप्स के बीच पूरी तरह से मल्टीटास्किंग करना आसान बनाता है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है, कि अधिक से अधिक ऐप्स बैकग्राउंड में ऐक्टिव रह सकें और यूज करने के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकें ।

वनप्लस की इन-हाउस मेमोरी परफॉर्मेंस अपने ट्रिनिटी इंजन से रैम-वाइटलाइजेशन तकनीक को फास्ट करती है, जो सुपर लॉक और सीपीयू बैंडविथ एक्सेलेरेशन जैसी सुविधाओं के साथ इस के अनुभव को एक कदम और आगे ले जाती है।इसका सीपीयू लॉक फीचर इसके यूजर्स को बैकग्राउंड में 72 घंटों तक 6 एप्लिकेशन को ऐक्टिव रखने की अनुमति देता है, जबकि सीपीयू बैंडविड्थ एक्सेलेरेशन सीपीयू और सिस्टम मेमोरी के बीच अधिकतम डेटा लिमिट को 16 गुना तक बढ़ा देता है। इससे यूजर्स को वनप्लस 12 पर अल्ट्रा-फास्ट अनुभव मिलता है। इसलिए जब आप 8GB रैम और नॉन ऑप्टिमाइज़ड सॉफ्टवेयर और स्टोरेज के साथ सैमसंग S24 के मुकाबले वनप्लस 12 के बारे में सोचते हैं, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि, वनप्लस 12 प्रदर्शन के मामले में टॉप पर आता है। 

2) बेहतरीन बैटरी लाइफ और सुपर फास्ट चार्जिंग लिए VOOC वायर्ड चार्जिंग

किसी भी अच्छे फोन में एक फास्ट SoC प्रोसेसर और बेहतरीन RAM  तभी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, जब फोन की बैटरी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सभी पावर संबंधी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो। ऐसे में वनप्लस 12 इस बात का खास ध्यान रखता है। लिहाजा नए फोन को 5,400mAh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिससे कि यूजर्स लगभग पूरे दिन फोन यूज कर सकते हैं। 

इसके साथ ही आपको वनप्लस 12 को चार्ज करने के लिए अल्ट्रा-फास्ट 100W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग की सुविधा दी गई है। वनप्लस 12 का सुपर VOOC चार्जर बैटरी पैक को केवल 11 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है और फ्लैगशिप फोन को 26 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देता है।

वहीं सैमसंग S24 में लगे 25W चार्जर की फोन के 4,000mAh बैटरी को 50% तक चार्ज करने में 30 मिनट तक का समय लेता है। ऐसे में वनप्लस 12 का SUPERVOOC चार्जिंग इससे कई गुणा आगे हैं। 

हालांकि सैमसंग के चाहने वालों का कहना है कि, इसमें वारलेस चार्जिंग मिलती है। ऐसे में वनप्लस 12 के पास इसका जवाब भी है। लिहाजा S24 की स्नोरलैक्स जैसी 15W चार्जिंग स्पीड के विपरीत वनप्लस ने अपने 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सोल्यूशंस के साथ एक बार फिर गेम को बदल दिया है।

बता दें कि AIRVOOC फीचर के साथ, वनप्लस 12 अपने बैटरी पैक को 23 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है (वायर के साथ S24 से 7 मिनट तेज), जबकि फुल चार्ज होने में केवल 55 मिनट लगते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular