Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeबिजनेसजिंदल हुए ‘आउट’…अब अडानी-अंबानी के लिए ‘साख’ का सवाल बनी ये कंपनी

जिंदल हुए ‘आउट’…अब अडानी-अंबानी के लिए ‘साख’ का सवाल बनी ये कंपनी

अरबपति उद्योगपति नवीन जिंदल की पावर कंपनी के एक बिजली प्लांट को खरीदने की रेस से बाहर होने के बाद, अब ये कंपनी अडानी पावर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए ‘साख’ का सवाल बन चुकी है दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही एक बिजली कंपनी को पहले नवीन जिंदल की ‘जिंदल पावर’ खरीदने वाली थी, लेकिन अचानक से जिंदल पावर ने यू-टर्न ले लिया है. इसके बाद अब इस कंपनी को खरीदने की रेस में अब गौतम अडानी की ‘अडानी पावर’ और मुकेश अंबानी की ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ शामिल हैं. वहीं एक एक सरकारी कंपनी भी अपनी किस्मत आजमा रही है. ऐसे में देखना है कि बाजी किसके हाथ लगती है.

जी हां, लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण अडानी और अंबानी के लिए साख का सवाल बन चुका है. जबकि पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के नेतृत्व में बना एक कंपनी समूह भी इस दौड़ शामिल में है. लैंको अमरकंटक पावर कॉरपोरेट इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया का सामना कर रही है.

जिंदल ने बीच में छोड़ी डील

जिंदल पावर पहले इस बिजली कंपनी को खरीदने में बेहद दिलचस्पी ले रही थी. बीते मंगलवार को उसने अमरावती नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में डील से बाहर होने की दरख्वास्त दाखिल करके अपना नाम वापस ले लिया.

जिंदल पावर ने 12 जनवरी को ही इस डील में हिस्सा लेने की अनुमति मांगी थी. कंपनी ने 4,203 करोड़ रुपए का कैश ऑफर पेश किया था. साथ ही 100 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भी देने की पेशकश की थी.

अडानी और अंबानी ने दिए बड़े ऑफर

इस कंपनी को खरीदने के लिए अडानी पावर काफी डेस्परेट है. नवंबर के महीने में उसने 3,650 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. लेकिन जिंदल के ऑफर के आसपास अपने ऑफर को बढ़ाकर 4100 करोड़ रुपए कर दिया. वहीं पीएफसी के कंसोर्टियम ने इसके लिए 3,020 करोड़ रुपए की बोली लगाई है.

अब लैंको अमरकंटक पावर के लिए एनसीएलटी नीलामी करने जाएगा. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी बुलाया जाएगा, क्योंकि कंपनी ने बेहद शुरुआत में ही लैंको अमरकंटक के लिए एक रेजोल्यूशन प्लान पेश किया था. लैंको अमरकंटक का पहला फेज पूरा हो चुका है, जिसमें 300 मेगावाट की दो थर्मल यूनिट से बिजली पैदा होती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular