थाना मड़ियांव पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाता था । बंद पड़े घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
लखनऊ के कई थाना क्षेत्रों में बीतों दिनों बंद मकान में चोरियों की कई वारदात सामने आई थीं. इन वारदात को अंजाम देने वाले एक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में कीमती आभूषण बरामद हुए.
लखनऊः राजधानी की थाना मड़ियांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. रविवार को संयुक्त टीम ने बीते दिनों कई थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 1 शातिर चोरों गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के कीमती आभूषण बरामद हुए हैं.दरअसल, राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र समेत और चिनहट थाना क्षेत्र में बीते दिनों बंद मकानों में चोरी की कई वारदात सामने आई थीं. इनके खुलासे के लिए डीसीपी पूर्वी ने स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही क्राइम टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया था. रविवार को संयुक्त टीम की कार्रवाई में थाना मड़ियांव क्षेत्र से 1 चोर गिरफ्तार किए गए.



