Monday, October 27, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनBigg Boss 17′ का विनर बनने Munawar Faruqui

Bigg Boss 17′ का विनर बनने Munawar Faruqui

Bigg Boss 17 Winner: Munawar Faruqui : Bigg Boss 17 ने दर्शकों को खूब इंटरटेन किया, और अब वो घड़ी आ गई है, जब दर्शकों को अपना विनर मिल गया है। दर्शकों का अब इंतजार खत्म हुआ और सामने वो चेहरा है जिसको सबसे ज्यादा प्यार मिला है। मुनव्वर फारूकी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ जीत चुके हैं। दरअसल सलमान खान ने 28 जनवरी की रात को उन्हें विनर अनाउंस किया। इसके बाद मुनव्वर और उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसा लग रहा था, मानो पूरा डोंगरी ही सेट के आसपास पहुंच गया हो।

आपको बता दें कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की है, तो वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनरअप रहे। मुनव्वर और अभिषेक बिग बॉस के घर के आखिरी मोमेंट में काफी इमोशनल हो गए थे।

विनर Munawar Faruqui ने कहा.

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जितने के बाद विनर Munawar Faruqui ने कहा, – ‘बिल्कुल, ये जीत बहुत जरूरी थी। हमेशा इंसान एक जिंदगी में जो भी एक खेल होता है, काम होता है, एक सिचुएशन होती है, उसमें से उस इंसान को बाहर निकलना बहुत जरूरी होता है। जब आप बाहर इज्जत के साथ निकलते हो तो वर्थ लगती है है पूरी जर्नी।’इसके अलावा मुनव्वर ने जीत के बाद जो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, वो ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी और होस्ट सलमान खान के साथ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- , ‘बहुत बहुत शुक्रिया जनता आपके प्यार और सपोर्ट के लिए। आखिरकार ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई।’

ये कंटेस्टेंट्स नजर आए..वहीं इस शो में टॉप 5 में आने वाले अरुण शेट्टी के अलावा ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, अनुराग डोभाल और खानजादी जैसे कंटेस्टेंट्स नजर आए।

बिग बॉस समय के साथ अपनी पहचान खोता जा रहा है. कई बार वह ऐसे कंटेस्टेंट चुनता है जो या तो जनता की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाते या फिर वह शो में कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाते. गेम के नाम पर शो एक ढर्रे पर जाता जा रहा है. फिर हर बार के विजेताओं के लिए कुछ ऐसा नाम सामने आते हैं जिनका शो में योगदान ना के बराबर होता है या फिर वह ऐसी इमेज पेश करते हैं जो किसी को पसंद नहीं आती, वो फिर भी शो के विजेता बन जाते हैं. ऐसा कुछ पिछले जो साल से देखने को मिल रहा है. जहां बिग बॉस 16 को एमसी स्टैन ने जीता था जो शो में कुछ नहीं कर पाए थे. उनके कुछ पसंदीदा काम थे: सिर्फ साजिद खान के पीछे लगना और टास्क के समय कन्नी काट जाना. बात-बात पर प्रिंयका चाहर को गालियां देना. फिर भी वो शो का विजेता बने और इसे लेकर कई सवाल उठे थे. अब मुनव्वर फारूकी का बिग बॉस 17 का विनर बनना भी बहुत ही स्वाभाविक जान पड़ता है. कुछ ऐसा जिसकी धमक शो के पहले दिन से ही सुनाई दे रही थी.

बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी पूरे शो के दौरान सिर्फ अपने अफेयर्स की वजह से सुर्खियों में रहे. पहले उन्होंने मन्नारा के साथ दोस्त बढ़ाई फिर. जैसे ही आयशा घर में आईं तो उनकी सार कलई खुल गई और उन पर वूमानाइजर होने का आरोप लगा.लेकिन दिलचस्प यह रहा कि शो के शुरू से लेकर आखिर तक बिग बॉस का मुनव्वर को लेकर नरम रवैया रहा. हर बार उनकी राय ली जाती और शुरू से ऐसा ही इशारा मिल रहा था कि यह शो पूरी तरह से उन्हीं की जीत की ओर ले जाया जा रहा है. वैसे भी अंकिता लोखंडे का फ्लॉप गेम भी इस शो की सबसे बड़ी खामी रही.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular