विदेश मंत्री ने कहा, “मोदी सरकार के दौरान तकनीक का सही इस्तेमाल कर देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है. आधार और बैंक अकाउंट की मौजूदगी ने ना सिर्फ गवर्नेंस बल्कि समाज को भी खासा बदलाव आया है.”
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर की लिखी किताब ‘Why Bharat Matters’ हाल ही में रिलीज हुई है. किताब में विदेश मंत्री ने भारत की विदेश नीति और दुनिया में बात की है. इस दौरान जयशंकर ने बताया कि ने दुनिया में भारत को लेकर होने वाली बातचीत का फोकस अब बदल गया है. अब दूसरे देश भारत में पिछले कुछ साल हुए सकारात्मक बदलाव को लेकर उत्सुक हैं. जयशंकर ने 5 ऐसे पॉइंट भी गिनाए, जिससे समझा जा सकता है कि भारत की विदेश नीति में पिछले 10 साल में क्या बदलाव हुए.एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास इंटरव्यू में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “अपने पड़ोस में ही देखे आप जानते हैं कि 2014 में ये नीति आई थी कि नेबरहुड फर्स्ट… इसका मतलब था कि हम हमारे पड़ोसी देशों को प्राथमिकता दें. उनके साथ हमारी जो डीलिंग हो एक खुले दिल के साथ बातचीत पर धयान दिया.



