लखनऊ, संवाददाता।
सरोजनीनगर पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने लखनऊ के सरोजनीनगर विष्णुलोक कालोनी में चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था। गिरोह के सदस्य चोरी के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। आरोपियों के पास से चुराए गए .स्विफ्ट कार UP32TN5753 व चोरी के 65000 रुपये नगद, एक अदद डीवीआर सीपी प्लस, एक अदद लोहे की सब्बल , 06 अदद सीलिंग फैन स्टेटर, 02 अदद मोबाइल फोन, एवं एक अदद मोटर स्टेण्डिंग फर्राटा समेत माल बरामद हुए हैं। वहीं, चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यापारी की तलाश भी पुलिस कर रही है।
चिह्नित किए गए घर से थोड़ी दूर खड़ी करते हैं गाड़ी
एडीसीपी दक्षिण शशांक सिंह ने बताया कि सनी रावत उर्फ कालिया, रावेन्द्र गौतम उर्फ छोटू , अवधेश कुमार गौतम को न्यू बस्ती गौरी अण्डरपास के पास सर्विस रोड के किनारे से गिरफ्तार किया गया। 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो मुख्य रूप लखनऊ के रहने वाले है । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने साथ में मिलकर कुछ दिन पहले विष्णुलोक कालोनी में बन्द घर में चोरी की थी और अभियुक्त सनीरावत ने जेल से छूटने के कुछ दिन बाद संगम बिहार में तीनों ने मिलकर तीन माह पहले ट्रांसपोर्टनगर में एक गोदाम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के वक्त करीब दो से तीन लोग साथ रहते हैं। एक व्यक्ति बाहर खड़ा होकर आने जाने वालों पर निगाह रखता है। वहीं, अन्य लोगों अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ कर जेवर और रुपये चोरी कर लेते हैं। एडीसीपी के मुताबिक चोरों ने सरोजनीनगर में दो और सरोजनीनगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इन घरों की थी वारदात
2 नवंबर को ट्रांसपोर्टनगर में मनोज कुमार सेमवाल के एक गोदाम से रुपय व माल चुराए।



