लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण मुसलमानों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. इसी के साथ देखते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा) कौमी चौपाल लगाना शुरू करने जा रही है. 10 फरवरी से होगी और पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी की लोकसभा सीटों का वर्गीकरण कर लिया गया है.
पहली चौपाल 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर के कसेरवा गांव में लगेगी. केंद्र और यूपी सरकार के काम बताने के साथ ही यह भी बताया जाएगा कि बीजेपी ने मुसलमानों के लिए क्या किया है.
बताया जा रहा है की 4100 गांवों में चौपाल लगाई जाएगी बीजेपी ने गांवों में चौपाल लगाने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मोर्चा को दी है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुँवर बाशित अली का कहना है कि पार्टी को लगभग 23 लोकसभा सीटें मिली हैं, जहाँ मुस्लिम आबादी 20% से अधिक है। इन सीटों के 4100 गांवों में कौमी चौपाल लगाई जाएगी. इन चौपालों में 150 से 200 लोग शामिल होंगे, जबकि मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक भी मौजूद रहेंगे.



