लोकसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत के लेटेस्ट सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। एनडीए गठबंधन को भी पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़त नजर आ रही। हालांकि, गठबंधन 400 के टारगेट से थोड़ा पीछे दिख रहा। सर्वे में एनडीए को 366 सीट की संभावना जताई गई है। वहीं सर्वे में इंडिया गठबंधन को 104 और अन्य को 73 सीट आती दिख रही है। अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव में अभी तीन महीने का वक्त है। ऐसे में ताजा सर्वे से ये अनुमान लग रहा कि शायद एनडीए के 400 पार का टारगेट पूरा हो सकता है।



