इटावा : इटावा मे सब्जी व्यापारी से लूट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 19 जनवरी को कटीले तार लगाकर सब्जी व्यापारी से नगदी व मोबाइल फोन की थी लूट, 25 जनवरी को मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को किया था गिरफ्तार, और दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थे प्रयासरत इसमें पुलिस को कल मिली सफलता। पुलिस में लुटेरों को शरण देने व्यक्ति को भी किया गिरफ्तार।
इटावा के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत भदोरिया बंबा पुलिया के पास एक सब्जी व्यापारी से बीच सड़क पर कटीले तार लगाकर नकदी वह मोबाइल फोन की की गई थी लूट। लूट करने वाले लुटेरे में एक लुटेरे को 25 जनवरी को मुठभेड़ के दौरान किया गया था गिरफ्तार, और भागे हुए एक अन्य अभियुक्त को कल किया गया गिरफ्तार। लुटेरों को शरण देने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने धर दबोचा है।



