Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeBlogUP: यूपी विधानसभा में अखिलेश का योगी पर हमला

UP: यूपी विधानसभा में अखिलेश का योगी पर हमला

UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा के आखिरी सत्र 10 फरवरी को खूब हंगामा बरपा। बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने CM योगी को सवालों के कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया। मौके पर अखिलेश ने अलग-अलग विभागों को पिछले वर्ष आवंटित किए गए बजट और उस पर हुए खर्च का जिक्र करते हुए कहा कि, “BJP हर बार सबसे बड़ा बजट पेश करती है पर उसे खर्च नहीं कर पाती है। सरकार ने जितना आवंटित किया है, उस पर खर्च कितना किया, इस बात की जानकारी सदन में कभी नहीं दिया।

अखिलेश ने शेरो शायरी के बहाने योगी पर किया हमला:अखिलेश यादव ने कुछ पंक्तियों के सहारे योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि, “यहां कुछ और कहता है, वहां कुछ और कहता है….. हकीकत कुछ है लेकिन दास्तां कुछ और कहता है….. कली से ताजगी, फूलों से खुशबू हो गई गायब….. चमन का हाल कुछ है, बागबां कुछ और कहता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular