Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUPNEWS: 19 फरवरी को लखनऊ में भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे...

UPNEWS: 19 फरवरी को लखनऊ में भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे अंबानी, अडाणी सहित कई उद्योगपति, पढ़े पूरी खबर

LucknowNews | राजधानी लखनऊ में 19 फरवरी को योगी सरकार लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिसमें करीब 10 लाख करोड़ के 14 हजार एमओयू को शामिल किया जाएगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में देशभर के 200 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।

33 लाख करोड़ के एमओयू हुए साइन

आपको बतादें कि साल 2023 में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए थे। जो बाद में बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गए। इन एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है। जिसके तहत 19 फरवरी को आईजीपी लखनऊ में भूमि पूजन किया जाएगा।

इन उद्योगपतियों को दिया न्यौता

यूपी सरकार द्वारा आयोजित इस चौथे भूमि पूजन कार्यक्रम में देशभर के 200 से अधिक बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। जिसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आईटीसी चैयरमैन संजीव पुरी, लुलु ग्रुप के युसुफ अली, सुनील भारती मित्तल सहित कुल 200 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे। जिसमें यूपी के भी करीब दो दर्जन से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।

विदेशी इन्वेस्टर्स भी होंगे शामिलयूपी में आयोजित इस भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश नहीं बल्कि विदेशी निवेशकों को भी न्यौता भेजा गया है। जिसमें उम्मीद है कि विदेशी निवेशक ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एमडी जेनियल बर्शर, सैमसंग इंडिया के सीईओ जेबी पार्क, एबी मॉरी के एमडी डगलस एलियॉट, एयर लिक्विड के एमडी बेनेट रीनॉर्ड आदि शामिल हो सकते हैं।

यूपी से शामिल होंगे ये उद्योगपति

19 फरवरी को आयोजित इस भूमि पूजन समारोह में यूपी से भी 20 से अधिक बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा है। उम्मीद है कि इस समारोह में पीटीसी के चेयरमैन सचिन अग्रवाल, एसएलएमजी बेवेरेजेस विवेक लधानी, राजेश मसाला से राजेश अग्रहरि, इंडिया पेस्टीसाइट्स के विश्वास स्वरूप, पीएनसी इंफ्राटेक से चक्रेश कुमार जैन, मनोज गुप्ता एमकेयू, विजय अग्रवाल स्पर्श इंडस्ट्रीज, रेडिको खेतान से ललित खेतान, केआर पल्प एंड पेपर्स के मधु कुमार अग्रवाल, बीएल एग्रो से घनश्याम खंडेलवाल, रिमझिम इस्पात से योगेश अग्रवाल, गैलेंट के सीपी अग्रवाल, सर्राफ ग्रुप, लोहिया ग्लोबल सहित अन्य कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular