यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको तो मथुरा और काशी जाने में डर लगता था। आपको वोट बैंक छिटक जाने का खतरा था। समाजवादी सरकार ने काशी और मथुरा दोनों जगह ताला लगाया था। हमारी सराकर में दोनों जगह ताले खुलवाए गए हैं। हमने काशी-मथुरा या अयोध्या के विकास के लिए ही धन नहीं दिया है बल्कि वृंदावन, गोकुल, विंध्यवासिनी, नाथ कारिडोर से लेकर प्रयागराज कुंभ के लिए भी धन का आवंटन किया गया है।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
योगी से पहले अखिलेश ने कहा कि राम के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस पर भी सीएम योगी ने जवाब दिया। योगी ने कहा कि हमारे लिए राम राजनीति का नहीं आस्था का मामला है। राजनीति तो आप करते हैं। आपको अयोध्या नहीं जाना है क्योंकि वोट बैंक की राजनीति पर असर पड़ जाएगा। हम लोग मंदिर बनने से पहले भी अयोध्या गए थे, आज भी जा रहे और आगे भी जाएंगे। बजट में धनराशि का आवंटन अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन, गोकुल, विंध्यवासिनी कॉरिडोर, नाथ कारिडोर सभी के लिए बजट की व्यवस्था की गई है। एक-एक धर्मस्थल को विकसित करने के लिए बजट में धनराशि दी गई है। प्रयागराज में कुंभ के लिए बजट दी गई है।



