राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी यूपी से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन का नाम तय कर दिया है. इस बात की जानकारी सपा के पूर्व प्रवक्ता राजेंन्द्र चौधरी ने दी है. बता दे कि सपा के इन सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल भी कर लिया है.
इस बार सपा ने नहीं बनाया मुस्लिम उम्मीदवार
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरे चुनाव में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है. समाजवादी पार्टी ने भी किसी मुस्लिम उम्मीदवार के नाम नहीं दिए है. तो ऐसा में सबसे बड़ा सवाल अब ये उठता है कि आखिर अखिलेश यादव की पार्टी ने मुसलमानों को मौका क्यों नहीं दे रही है? हालांकि अभी ये भी खबर सामने आ रही है कि पार्टी आखिरी समय तक किसी मुस्लिम उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है.



