वृंदावन के रहने वाले प्रेमानंद महाराज का नाम हर कोई जानता है. साथ ही उनके लाखों की संख्या में भक्त भी है जो उनके दर्शनों को रोज वृंदावन उनके आश्रम राधाकेली कुंज पर आते है. जहां हाल ही में उन्होंने अपने भक्तों के साथ फूलों की होली का उत्सव अपने आश्रम में मनाया. वृंदावन में होली का उत्सव 40 दिनों तक चलता है जिसमें ब्रज के सभी मंदिरों में हर दिन भगवान अपने भक्तों के साथ होली खेलते है. इसी होली में ब्रज के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज भी रंगे हुए नजर आए जहां उन्होंने अपने आश्रम में अपने परिकर और शिष्यों के साथ जम के होली खेली.
वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर स्थित है राधा केली कुंज जो कि प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का आश्रम है जहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्त उनके दर्शन करने आते है. इसी आश्रम में प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में अपने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली.होली के मौके पर आश्रम और वहां के मंदिर को बड़ी ही सुंदरता के साथ सजाया गया जिसके साथ ही प्रेमानंद ने फूल बिछा कर सबसे पहले श्री राधा मोहन के विग्रह का स्वागत किया।

इसके बाद अपने शिष्यों के साथ सबसे पहले भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित किए साथ ही सभी विधि विधान के साथ पूजन किया. पूजा करने के बाद भगवान को अर्पित पुष्पों के साथ महाराज जी ने अपने शिष्यों के साथ की होली खेलना शुरू कर दिया.



