मौर्या के पार्टी छोड़ने के बाद राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी है, शिवपाल नें कहा उन्होंने लोकदल से शुरुआत की थी, सभी जगह घूम आये हैं. शिवपाल नें आगे कहा उनके विवेक की बात हैं, उनकी नाराज़गी का मुझे पता ही नहीं चला, उन्होंने कई बार ऐसे निर्णय लिए हैं.