Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीiPhone 16 Series: इस साल एक साथ लॉन्च होंगे पांच नए आईफोन,जानें...

iPhone 16 Series: इस साल एक साथ लॉन्च होंगे पांच नए आईफोन,जानें क्या हैं पांच नए आईफोन फीचर

 iPhone 16 की सीरीज में बेहतर कैमरा और बैटरी प्रदर्शन से लेकर बढ़िया AI फीचर और नए डिज़ाइन तत्वों तक कई अपग्रेड लाने की उम्मीद है। इस साल भी सितंबर में ही आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग की उम्मीद है, लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है। इस साल चार नहीं बल्कि पांच आईफोन मॉडल लॉन्च हो सकतें है

साल 2023 iPhone 15 और 15 Pro का लॉन्च अभी भी हमारे दिमाग में ताजा है, यूजर्स पहले से ही नई जेनरेशन – iPhone 16 की सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  इस साल 2024 में आने की उम्मीद है,  16  सीरीज के बारे में अफवाहें काफी फैल रही हैं । कहा जा रहा कि इस साल भी सितंबर में ही आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग की उम्मीद है, लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल चार नहीं बल्कि पांच आईफोन मॉडल लॉनेस हो सकतें है।

2024 में लॉन्च होंगे 5 iPhone 

लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस साल एपल पांच नए आईफोन लॉन्च करेगा जो कि iPhone 16 सीरीज के होंगे । iPhone 16 के रेगुलर मॉडल के अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max भी लॉन्च होंगे। इतना ही नहीं, साथ ही में iPhone 16 SE भी लॉन्च किया जाएगा। वैसे तो एपल iPhone SE को अलग से लॉन्च करता लेकिन इसे रेगुलर सीरिज में कभी शामिल नहीं करता। लीक रिपोर्ट के मतुाबिक iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जैसे    iPhone 10 में था।

iPhone 16 के फीचर 

लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस साल एपल पांच नए आईफोन लॉन्च करेगा। यह iPhone 16 सीरीज के होंगे। अब आपको iPhone 16 के फीचर के बारे में बताते हैं। iPhone 16 के बेस मॉडल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अवावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में तीन रियर कैमरा मिलेंगे। लीक रिपोर्ट के मुताबिक  iPhone 16 SE में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसी के साथ iPhone 16 Plus SE में 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इतना ही नहीं दोनों के साथ डायनैमिक एआई का फीचर मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular