Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeअपराधहल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार 

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार 

हल्द्वानी में बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने आखिरकार आज गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने मलिक को दिल्ली से दबोचा हैं, इस बात की जानकारी खुद मलिक के वकील ने किया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी के वकील अजय बहुगुणा,शलभ पांडे और देवेश पाडें ने ये दावा किया कि उन्होने एक अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने अपील की है कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे, इस दौरान इस याचिका में एक पता भी दिया गया है, जो की दिल्ली का बताया जा रहा है।

78 लोगों को गिरफ्तार

वहीं याचिका को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उस पते पर पहुंची और वहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस उसे उत्तराखंड ले जा रही है। इसके अलाव आठ फरवरी को भड़की हिंसा के मामले में अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।आपको बता दें कि , पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मामले में गुरुवार को ही अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक साजिश रचने का एक नया मामला दर्ज किया गय था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular