हल्द्वानी में बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने आखिरकार आज गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने मलिक को दिल्ली से दबोचा हैं, इस बात की जानकारी खुद मलिक के वकील ने किया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी के वकील अजय बहुगुणा,शलभ पांडे और देवेश पाडें ने ये दावा किया कि उन्होने एक अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने अपील की है कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे, इस दौरान इस याचिका में एक पता भी दिया गया है, जो की दिल्ली का बताया जा रहा है।
78 लोगों को गिरफ्तार
वहीं याचिका को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उस पते पर पहुंची और वहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस उसे उत्तराखंड ले जा रही है। इसके अलाव आठ फरवरी को भड़की हिंसा के मामले में अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।आपको बता दें कि , पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मामले में गुरुवार को ही अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक साजिश रचने का एक नया मामला दर्ज किया गय था।



