लखनऊ। अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए का अभियान तेज हो गया है। शनिवार को एक बार फिर अवैध निर्माण पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर के विभूतिखण्ड में कार्यवाही की। इस दौरान स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनायी जा रही एक कॉमर्शियल बिल्डिंग को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अर्चना वर्मा व अन्य द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78 पर लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत व्यावसायिक मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर्ड करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया।

सीजी सिटी में हटवाया अवैध अतिक्रमण
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को सीजी सिटी योजना में अभियान चलाकर सुल्तानपुर रोड के किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करके सर्विस लेन खाली करवायी। अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीजी सिटी में एचसीएल के गेट नंबर-1 के पास कुछ लोगों ने सड़क के किनारे अवैध रूप से अस्थायी निर्माण करके दुकानें खोल ली थीं। इससे क्षेत्र में गंदगी फैलने के साथ ही यातायात भी प्रभावित हो रहा था।
एलडीए की टीम ने मौके पर अभियान चलाकर टीनशेड व झुग्गी रखकर संचालित की जा रही दुकानों को ध्वस्त करके सर्विस लेन खाली करवायी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान 28 अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इसी के साथ एचसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि मुख्य मार्ग व सर्विस लेन के बीच खाली कराये गये स्थान की फेन्सिंग करके पौधारोपण व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाए।



