Wednesday, October 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशTraffic Diversion In Lucknow: आज शब-ए-बरात को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक...

Traffic Diversion In Lucknow: आज शब-ए-बरात को लेकर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ये रूट

Traffic Diversion In Lucknow: लखनऊ में आज यानी रविवार को शिया सुन्नी वर्ग द्वारा शब-ए-बरात का त्यौहार मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को देखते हुए आज शाम पांच बजे तक कार्यक्रम की समाप्ती तक यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

शहर में यातायात परिवर्तन रहेंगे यह इंतजाम-

1.सीतापुर/मड़ियॉंव की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन चौराहा न0 08, निराला नगर/आई0टी0 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

2.हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज बसों को छोड़कर) दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहे से बालागंज/चौक की ओर नहीं आ सकेगें बल्कि यह वाहन बुद्धेश्वर/आईआईएम सीतापुर रोड होकर अपने अपने गंतव्य को जा सकेगें।

3.कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें एवं भारी वाहन डालीगंज पुल से शाहमीना, पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगीं। यह बसें/भारी वाहन डालीगंज पुल चौराहा से दाहिने आईटीचौराहा, निराला नगर, पुरनिया होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

4.कैसरबाग बस अड्डा से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें शाहमीना से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा। यह बसें शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कॉलेज, मेडिकल क्रांस (चरक), कोनेश्वर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

5.कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात शाहमीना तिराहा से पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, चौक से कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

6.पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्का पुल चौक की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात नया पुल बंधा रोड/डालीगंज बाजार होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

7.नीबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी) चौराहा से सामान्य यातायात बड़ इमामबाड़/पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रास, चौक व नये पुल से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8.कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात नींबू पार्क चौराहा (रूमी गेट) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चौक/बालागंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

9.रकाबगंज पुल से सामान्य यातायात नादान महल रोड (नक्खास) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज/नाका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

10.राणा प्रताप चौराहे से आगे नया ओवर ब्रिज ढाल से ऐशबाग की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात चारबाग, नत्था, मवैया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

11.नाका हिंडोला चौराहा से बडे वाहन, चार पहिया वाहनों को ऐशबाग पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

12.दोपहिया वाहन मोतीनगर/राजेन्द्र नगर चौराहा से आगे एवं ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह वाहन मोतीनगर/राजेन्द्र नगर एवं ऐशबाग स्टेशन रोड, भूसा मंडी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

13.हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से ऐशबाग ईदगाह, ऐशबाग पुल की तरफ दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त कोई भी चार पहिया/भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

14.स्टेशन रोड/कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को मवैया तिराहे से एवरेडी/मिलएरिया की ओर नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि यह वाहन चारबाग/आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

15.आलमबाग चौराहे से भारी वाहन (लंगड़ा फाटक) बाबू जगजीवन राम अकादमी, एवरेडी, मिल एरिया की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि वाहन आलमबाग/बाराबिरवा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular