
सोमवार 26 फ़रवरी को यातायात का डायवर्जन रहेगा आपको बताते चले अगर आप दुबग्गा या बालागंज की तरफ से आने पर सामान्य तौर पर जिस तरह कोनेश्वर से घंटाघर की तरफ वाला रूट लेते थे, उसको आज के लिए नहीं ले पाएंगे, उसकी जगह आपको कोनेश्वर से चौक चौराहे या चरक चौराहा से अपना रास्ता पकड़ना पड़ेगा, यानी आप लोग कोनेश्वर से चौक चौराहा जा सकेंगे.
यातायात पुलिस, कमीश्नरेट लखनऊ के अनुसार दुबग्गा और बालागंज की तरफ से आने वाले लोग सामान्य रूप से उपयोग किये जाने वाले घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि उनको कोनेश्वर से सीधा चौक चौराहे की तरफ जाना होगा.



