लखनऊः यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने बलिया के रहने वाले नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. नीरज यादव ने व्हाट्सएप के जरिए सारे सवालों का जवाब शेयर किा था. एसटीएफ को एक और आरोपी की तलाश है, जो कि मथुरा का रहने वाला है. बता दें कि बीते शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि पेपर लीक मामले की जांच कराई जाएगी.
सोशल मीडिया पर हर दिन अभ्यार्थी पेपर लीक पर प्रदेश की योगी सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने अभ्यार्थियों से पेपर लीक की शिकायतों पर सबूत के साथ आपत्तियां मांगे थे. इसके बाद बोर्ड को अब तक लगभग 1500 प्रत्यावेदन मिले हैं.वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार ने पेपर को रद्द कर दोबारा भर्ती परीक्षा कराने की मांग को स्वीकार कर लिया है.

सवालों का जवाब व्हाट्सएप के जरिए शेयर किया
इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी एसटीएफ ने बलिया के रहने वाले नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि नीरज यादव ने व्हाट्सएप के जरिए सारे सवालों का जवाब शेयर किया था. एसटीएफ को एक और आरोपी की तलाश है, जो कि मथुरा का रहने वाला है. बता दें कि बीते शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि पेपर लीक मामले की जांच कराई जाएगी.
CM योगी ने लिया बड़ा निर्णय
युवाओं के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है.यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया गया है.सीएम ने कहा है कि, 6 महीने के अंदर ही परीक्षा पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित की जाएगी परीक्षा,परीक्षा पेपर लीक करने में जो शामिल हैं वो सभी एसटीएफ की रडार में हैं,परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वालों में शामिल अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।



