Crakk Box Office: बॉलीवुड एक्टर (Vidyut Jammwal)की फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ रिलीज हो चुकी है. इसमें (Vidyut Jammwal) काफी दमदार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. बहरहाल, फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. क्रैक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. पहले दिन भारत में 4 करोड़ की कमाई की है. एक्शन से भरपूर थ्रिलर क्रैक के वीकेंड तक अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है.
क्रैक में Vidyut Jammwal के अलावा दिग्गज एक्टर अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में हैं. वहीं नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी सपोर्टिंग रोल में हैं. क्रैक 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये मुंबई की मलिन बस्तियों में रहने वाले दो भाइयों की कहानी है.फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है. फिल्म में धेर सारा एक्शन और रोमांच है. Vidyut Jammwal ने क्रैक को भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर बताया था.
फिल्म Crakk एक्शन का एक अच्छा डोज है. हालांकि, ये सिर्फ Vidyut Jammwal की फिल्म है क्योंकि वो पूरी फिल्म में छाए रहते हैं. अगर आप स्क्विड गेम जैसी चीजों के शौकीन हैं तो आपको फिल्म पसंद आएगी. यह रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म है. वहीं एक्शन हीरो फिल्म्स और पीजेड पिक्चर्स के प्रोडक्शन तले बनी है.Vidyut Jammwal, पराग सांघवी और एक्शन हीरो फिल्म्स एंड टीम ने इसे मिलकर बनाया है



