
INTERNATIONAL: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के अनुसार इज़राइल सैनिको ने गुरुवार को राहत सामग्री लेने पहुंचे गाजा के लोगों पर फायरिंग कर दी, एजेंसी के अनुसार इस दौरान 112 फिलिस्तीनी मारे गए व 760 लोग घायल हुए.
क्या कहा इजराइली सेना ने कहा: सैनिकों ने भीड़ पर इसलिए फायरिंग की क्योंकि उन्हें लोगों से खतरा महसूस हुआ, साथ ही साथ एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया- अल नाबुल्सी शहर में राहत सामग्री से भरा एक ट्रक पहुंचा था, लोगों ने इसे घेरना शुरू कर दिया, ट्रक के पास ही इजराइली सेना के टैंक और सैनिक खड़े थे, लोग उनकी तरफ भी बढ़ने लगे, इतने में सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी.



