प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में औरंगाबाद की जनसभा में लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है, पीएम ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है, पीएम ने कहा कि बिहार में एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद परिवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है, आगे प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है कि मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है, उन्होंने माँ बाप से मिली पार्टी को लेकर भी तंज कसा, आपको बताते चले लोकसभा के चुनाव जितने करीब आ रहे हैं, पार्टियां उतनी ही एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं.



