यूपी- सीतापुर। कमलापुर के थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय बृहस्पतिवार देर रात एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिकटिहा निवासी नंदकिशोर अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होने सुकहा गांव जा रहा था। इस दौरान कुरसिन पुरवा चौराहे के पास लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते समय लखनऊ से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे किसी वाहन ने उसे रौंद दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी कसमंडा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया। एसओ कृष्ण बली सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



