यूपी,हरदोई: कछौना में गुरुवार रात गैसिंहपुर गांव में रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर धमाके साथ फट गया। हादसे में मकान की दीवार फटकर मलबे में गनीमत रही कि गैस जलाते समय सिलिंडर में आग लगते ही युवक वहां से भाग निकला, वरना बड़ा हादसा हो जाता। धमाके से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
गैसिंहपुर निवासी सतेंद्र सिंह के मकान में गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे अचानक धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास के गांवों तक आवाज सुनाई दी। धमाके के साथ सिलिंडर फटने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और दो दीवारें गिर गईं।
सतेंद्र सिंह ने बताया कि रात को वह खाना बनाने जा रहे थे। जैसे है गैस जलाई तो पूरा सिलिंडर जलने लगा। डरकर वह बाहर भाग गए और थोड़ी देर बाद ही धमाका हो गया। बताया कि वह घर पर अकेले रहते हैं। माता-पिता व पत्नी-बच्चे लखनऊ में रहते हैं। मकान गांव से बाहर माइनर किनारे बना है।



