Wednesday, October 29, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशखराब मौसम के चलते आज भी कई ट्रेनें लेट, फ्लाइटों पर भी...

खराब मौसम के चलते आज भी कई ट्रेनें लेट, फ्लाइटों पर भी पड़ा असर,

खराब मौसम की वजह से लखनऊ जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। लखनऊ (चारबाग) रेलवे स्टेशन पर काफी ज्यादा संख्या में यात्री ट्रेनों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। मार्च के पहले दिनों में भी ठंड अपने चरम पर है। लखनऊ और आस-पास के इलाकों में इन दिनों 24 डिग्री सेल्सियस की ठंड पड़ रही है। वहीं इस ठंड के बीच सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। ठंड की वजह से भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे की कई ट्रेनें इन दिनों देरी से चल रही हैं।

इसी क्रम में आज भी लखनऊ स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं। वहीं कई सारी फ्लाइटें भी खराब मौसम की वजह से लेट हैं।

प्लेटफॉर्म पर ही रात बिता रहे यात्री आज सुबह लखनऊ रेलवे स्टेशन के बाहर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। यात्रियों का कहना है कि खराब मौसम और बारिश की वजह से कई ट्रेनें लेट हो रही हैं, जिस वजह से उन्हें पूरी रात रेलवे स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ रही है। वहीं इस बात को लेकर यात्री काफी परेशान दिखे। रेलवे स्टेशन पर काफी यात्री दिखाई दिए जो कंबल और रजाई लेकर इतनी ठंड में भी प्लेटफॉर्म पर बैठे हुए हैं। आज दिल्ली जानें वाली कई सारी ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular