केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि हिंसा से ग्रस्त मणिपुर में बातचीत के जरिए ही शांति आ सकती है, आगे कहते हैं कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल हो सके, आपको बताते चले केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने राज्य में हिंसा के लिए हाईकोर्ट के उस आदेश को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें हाईकोर्ट ने मैतई को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का आदेश दिया था.क्या कहते हैं
केंद्रीय मंत्री: मंत्री ने कहा कि ‘अगर कोई मणिपुर में शांति बहाल करना चाहता है, तो उसे पहले मैतई और कुकी समुदायों से हथियार छोड़ने की अपील करनी चाहिए, हथियारबंद संघर्ष से कोई हल नहीं निकलेगा. सिर्फ बातचीत के जरिए ही राज्य में शांति आ सकती है, हमारी सरकार अगले चरण में इसी पर फोकस कर रही है



