सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करने का नशा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से सामने आया है। जहां एक युवती ने पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर रील बनाया.रील बनाने के बाद उसने उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। रील सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा। मामले की जांच करने के बाद SP (एसपी) ने एक कांस्टेबल को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दौरान सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस दौरान ड्यूटी में होने के चलते ड्यूटी पर तैनात आरक्षी पुलिस जीप को छोड़कर कहीं चला गया था।
इसी दौरान युवती वहां पहुंची और पुलिस जीप की बोनट पर सवार होकर उसने फिल्मी गाने पर रील बना लिया। अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं हुई। हालांकि जब रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो अधिकारी हैरान रह गए।
शनिवार सुबह में यह रेल सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसके बाद अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की गई। जांच में जीत के आगे जो वाहन नंबर लिखा था उसके आधार पर जीप की पहचान हुई.इस बारे में सीओ सीटी द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि ड्यूटी के दौरान आरक्षी की लापरवाही के चलते एक युवती पुलिस की जीप के बोनट पर बैठकर रेल बनाई थी। मामले की जानकारी होने के बाद आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।



