उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बारातियों को लेकर जा रही बस से 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार छू जाने से उसमें मौजूद करीब पांच लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृतकों कि संख्या अभी बढ़ सकती है।आग इतनी भयावह थी कि कोई भी आग बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। अभी तक आग से पांच लोगों के जलने की जानकारी मिली है।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। पता चला है कि बस सीएनजी थी।जानकारी के मुताबिक, बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी।
बस में 35 यात्री थे सवार
हादसे में हताहत हुए लोग मऊ जिले के रहने वाले हैं. ये लोग मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से शादी समारोह में शामिल होने गाजीपुर आ रहे थे, तभी मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास बिजली का हाईटेंशन तार इनकी बस पर गिर गया. बस में दुल्हन पक्ष के 35 लोग सवार थे, फिलहाल अभी एक मासूम बच्चे को जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया है.



