लखनऊ: राजधानी में डेंगू और बुखार की दहशत चारों तरफ फैली हुई हैं . ऐसे में लोग अपने आस-पास फैले कूड़े से बेहद परेशान हैं. कहीं न कहीं यही जमा कूड़ा लखनऊ में इन बीमारियों को और बढ़ा रहा है. ‘क्राइम मंच’ के रियलिटी चेक में ठाकुरगंज क्षेत्र के (बंबाघर)शांति नगर की कॉलोनी का बुरा हाल नजर आया. यहां पिछले 2 हफ्ते से कूड़ाघर बना हुआ है, लिहाजा आसपास कूड़े का अंबार लगा है.
शांति नगर के स्थानीय शांति कश्यप व लोगों से बातचीत में कहना है कि हर जगह कूड़े को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. बात ऑनलाइन कंप्लेन की हो या हेल्पलाइन पर कॉल करने की, लोग हर जगह हाथ आजमा चुके हैं.

शिकायतों पर मल्लाही टोला प्रथम वार्ड के पार्षद कहते हैं, हर दिन जेसीबी मशीनों से सफाई करवाते हैं. इसी तरह मुसाहब गंज इलाके में भी कूड़े का यही हाल है. पार्क के ठीक बहार बड़ा सा कूड़ा घर हैं, जिसमे कूड़ा भरा हुआ है. बच्चे उसी रास्ते से निकलने पर मजबूर हैं. इलाके के लोगों ने इसके बारे में भी शिकायते कर रखी है. लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.



