लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को लखनऊ आएंगे। यहां आईजीपी IGP में होने वाले ‘पीएम सूरज’ पोर्टल के लोकार्पण में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया कि रक्षामंत्री बुधवार 230 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान रवाना हो जाएंगे। शाम 500 बजे आलमबाग के टीएन वाजपेई चौक जाएंगे। वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।



