नोएडा में बदमाशों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और सेक्टर 47 स्थित एक मंदिर में घुसकर आभूषण और मूर्तियां चोरी कर ले गए, लेकिन मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सेक्टर 47 में है श्रीधाम मंदिर
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 45 सदरपुर में प्रकाश कुमार चौबे परिवार के साथ रहते हैं। प्रकाश सेक्टर 47 में बने श्रीधाम मंदिर में पुजारी हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह मंगलवार रात 9:45 पर मंदिर बंद कर घर चले गए थे बुधवार सुबह जब मंदिर पहुंचे उन्होंने देखा कि मंदिर से चांदी के 9 मुकुट, 2 ठाकुर की मूर्तियां और 4 सोने के नथ गायब हैं। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय निवासी और पुलिस को इसकी सूचना दी।
चोरों का मंदिर में चोरी करते वीडियो वायरल
मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। अब उनकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दोनों चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिख रहे हैं। पुलिस का बयान इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।




