केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी थी और सीएए की अधिसूचना जारी व लागू होने के बाद लखनऊ व पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है, अधिसूचना जारी होने के बाद आज जुमे की पहली नमाज़ हैं जिसको लेकर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
क्या कहा DGP ने : डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “जुमे की नमाज पर प्रदेश भर में सतर्कता बढ़ाई गई. राज्य में आज मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी भी असामाजिक तत्व पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.”



