उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में आज यानी 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 96.72 से घटकर 94.54 रुपए प्रति लीटर पर हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
Petrol-Diesel Price Today: केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel Prices Reduces) के दाम कम हुए हैं.
बता दें, केंद्र सरकार के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट 4 फीसदी कम करने का ऐलान किया था. इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में आज यानी 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 96.72 से घटकर 94.54 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत?
🔸नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर हुआ
🔸मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये हुआ
🔸कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर हुआ.
🔸चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है.



