भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अमेरिकी डिप्लोमैट ग्लोरिया बर्बेना को तलब किया. वे दोपहर 1:10 बजे विदेश मंत्रालय पहुंची, जानकारी के अनुसार बैठक 40 मिनट चली.
क्या कहा विदेश मंत्रालय ने : अमेरिकी बयान का विरोध करते हुए कहा, ‘भारत में कानूनी कार्रवाई पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान गलत है. कूटनीति में उम्मीद की जाती है कि देश एक दूसरे के आतंरिक मसलों और संप्रभुता का सम्मान करेंगे.’



