मुख़्तार की मौत के बाद अब चर्चाएं ओम प्रकाश राजभर की होने लगी हैं, मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये गए राजभर ने मुख़्तार की मौत पर चुप्पी साध ली हैं, बताते चले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है.
मुख़्तार से जुड़े सवाल पर बोले : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार यानी 29 मार्च को मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़े सवाल को टालते हुए कहा कि ‘मैं कुछ नहीं बोलूंगा, मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है’. अगर देखा जाये तो सुभासपा अध्यक्ष ने मुख्तार की मौत पर चुप्पी साध ली है. मीडिया खबरों की माने तो राजभर और मुख्तार अंसारी करीबी दोस्त रह चुके हैं.



