CONGRESS CANDIDATE LIST: कांग्रेस ने पंजाब के लिए दो प्रत्याशियों की घोषणा की है. आपको बता दें यह लिस्ट सोमवार को जारी की गयी हैं, लिस्ट में पंजाब की होशियारपुर और फरीदकोट सीट से उम्मीदवारों का एलान किया गया है. यामिनी गोमर को होशियारपुर और अमरजीत कौर को फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया गया है.