Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ-फैजाबाद मार्ग पर डालीगंज से निशातगंज मार्ग के किमी0-3 में स्थित इंदिरा ब्रिज की मरम्मत कार्य प्रगति पर है। जिसके चलते 24 से 23 अप्रैल तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ऐसे में यदि आप इस तरफ जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, नहीं तो जाम में फस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सती है।
लखनऊ ट्रैफिक डायवर्जन
1. आईटी चौराहे से निशातगंज आने वाला यातायात ब्रिज पर चढ़ने से लगभग 50 मीटर पहले बांये मुड़कर महानगर रेलेवे क्रासिंग की ओर होते हुए या दाहिने मुड़कर छन्नी लाल चौराहा से गोलमार्केट चौराहा की तरफ से होते हुए अपने गंन्तव्य हेतु आवागमन कर सकेंगे।
2. निशातगंज से आईटी चौराहे की तरफ आने वाला यातायात गोल मार्केट/निशातगंज ओवरब्रिज के दाहिने सर्विस लेन फातिमा अस्पताल के सामने से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।



