WhatsApp और भारत सरकार के बीच मैसेज को लेकर समय से लड़ाई चल रही है.
क्या कह रही हैं सरकार : सरकार का कहना हैं कि WhatsApp को मैसेज के सोर्स के बारे में बताना होगा, यहाँ पर सोर्स का मतलब हैं, मैसेज पहली बार कब और कहां से भेजा गया था इसकी जानकारी सरकार को देनी होगी.
Whatsapp का क्या कहना हैं : इसको लेकर WhatsApp का कहना है कि इसके लिए एन्क्रिप्शन तोड़ना होगा और यह उसकी प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ है.



