भाजपा ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से पूनम महाजन का टिकट काटा और उज्ज्वल निकम को प्रत्याशी घोषित किया है.
क्यों चर्चा में उज्जवल : आपको बता दे उज्जवल एक जाने माने वकील हैं, जो कई जाने माने केस लड़ चुके हैं. अजमल कसाब केस में उज्ज्वल निकम सरकारी वकील थे, निकम ने 26/11 हमले के साथ मुंबई बम ब्लास्ट केस, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केस, गेटवे ऑफ इंडिया ब्लास्ट जैसे अहम केस लड़े हैं.



