लखनऊ। पारा क्षेत्र में एक पीड़िता ने मेडिकल स्टोर संचालक पर बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह एक प्रसिद्ध गायिका है। वह कई कंपनियों में गायन का कार्य कर रही है, अपना स्टूडियो खोलने के लिए उन्होंने अजय मिश्रा से सहयोग मांगा जिसके बाद अजय मिश्रा ने बृजेश यादव से मिलवाया और ब्याज पर पैसे दिलवाने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता को पैसे देने के लिए बृजेश यादव ने सिंचाई विभाग ऑफिस गेट नंबर 2 के पास बुलाया। जहां पर उसने पहले पीड़िता को नशीला पदार्थ पीला दिया। उसके बाद बलात्कार किया और बेहोशी की हालत में उसका वीडियो बना लिया।
लखनऊ: पारा में युवती को ब्याज का पैसा देने के बहाने दुष्कर्म
RELATED ARTICLES



