लखनऊ। गाजीपुर थाने में एक प्रतिष्ठित अस्पताल की महिला निदेशक ने डॉक्टरों पर मारपीट और बदसुलूकी किए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनसे मारपीट करने वाले डॉक्टर नकली दवाओं के कारोबार में लिप्तृ है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, शेखर अस्पताल की निदेशक डॉ. ऋचा मिश्रा ने डॉ. एके सचान, राकेश वर्मा, वरूण श्रीवास्तव, राजेश राय व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में डॉ. ऋचा ने बताया कि बीते 13 मार्च को वह अपने कार्यालय में मौजूद थी।
उनका आरोप है कि तभी डॉ. एके सचान अपने साथ राकेश वर्मा वरुण श्रीवास्तव, राजेश राय एवं दो अन्य व्यक्तियों को लेकर आए। फिर किसी बात को लेकर उनसे कहासुनी करने लगे। जब तक वह कुछ भांप पाती, तो आरोपी उनसे मारपीट करने लगे। हंगामा बढ़ने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
हालांकि, कर्मचारियों के एकत्र होने पर सभी मौके से भाग निकले। डॉ. ऋचा का आरोप है कि यह सभी नकली दवाओं के कारोबार में लिप्तृ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। कर्मचारियों से पूछताछ कर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।



