शाहजहांपुर: दो माह पहले दोस्त के साथ विद्यालय में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए कार सवार आरोपियों ने दसवीं के छात्र श्लोक कुमार (15) का शुक्रवार को दिनदहाड़े कार सवार छह लोगों ने अपहरण कर लिया। छात्र के शोर मचाने पर लोगों ने कार का पीछा कर उसे रोजा मंडी के समीप रोक लिया। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छात्र को मुक्त कराकर पुलिस को सूचना दी। अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और चालक को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना कोतवाली के मोहल्ला हयातपुरा निवासी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि उसका पुत्र श्लोक कुमार सुदामा प्रसाद इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र है शुक्रवार की दोपहर एक बजे छुट्टी के बाद वह जैसे ही अपनी स्कूटी से स्कूल के बाहर निकला। तभी संजय सरस्वती विद्या मंदिर के सामने खड़ी हुई कार में सवार पांच लोगों ने उसके पुत्र श्लोक की स्कूटी रूकवा ली और उसे जबरन कार के अंदर डालकर रोजा की ओर भगाने लगे। पुत्र ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बच्चे को शोर मचाते देख लोगों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया, जिससे अपहरणकर्ता घबरा गए और उन्होंने जाम से बचने के लिए कार रोजा मंडी में घुसा दी और यहां अपहरणकर्ता अपह्त श्लोक को छोड़कर भाग गए। चालक के कार के जब तक मौके से भागता लोग उसके पास पहुंच गए और उसे मय कार के पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दिनदहाड़े अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों ने पकड़े गए चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन भी घबराए हुए मौके पर पहुंच गए। बेटे को सकुशल पाकर बचाने वालों को दुआएं देने लगे और खुशी में आंसू छलक आए। छात्र के पिता ने मामले की तहरीर देकर बताया कि अपहरणकर्ता बेटे को हत्या करने के उद्देश्य से गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे।
बेटे को गाड़ी से फेंक कर भागते समय धमकी दे गए कि यदि पीछा किया तो जान से मार देंगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार चालक थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव महोलिया निवासी राज प्रताप, रोजा निवासी शिवम, थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव कनेंग निवासी प्रशांत और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस हिरासत में लिए गए चालक राज प्रताप से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है, साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
तहरीर के आधार पर तीन नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है––राजीव कुमार, थाना प्रभारी।
सुदामा स्कूल के एक छात्र के अपहरण की सूचना पर मौके पर फोर्स भेजा गया। छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली गई और एक अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान यह बात निकलकर आई है कि श्लोक व एक 12 वीं के छात्र के बीच एक माह पहले विवाद हो गया था। उसके दोस्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। अभियोग पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है–



