उत्तर प्रदेश: हरदोई की हरपालपुर पुलिस ने एक झोपड़ी में अवैध असलहों का निर्माण कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने उनके कब्ज़े से बने-अधबने तमंचे, कारतूस और खोखे के अलावा उन्हे बनाने के उपकरण बरामद किए है। बताया गया है कि एसएचओ हरपालपुर आनंद नारायण त्रिपाठी, एसआई महावीर सिंह और पुष्कर वर्मा के अलावा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे,उसी बीच पता चला कि कुछ लोग नुर्रापुरवा के खेत में झोपड़ी डाल कर उसमें असलहे बना कर उन्हे बेचते है। असलहे किन को बेच रहे थे. पुलिस इसकी जानकारी कर रही है.
इस पर पुलिस टीम बताए गए ठिकाने पर पहुंची और उसी झोपड़ी की घेराबंदी उसके अंदर से वकील खां पुत्र वसी मोहम्मद व सद्दाम हुसैन पुत्र दिल हसन निवासी जोतपुरवा (ज्योति पुरवा) मजरा ककरा को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से तीन बने,दो अधबने तमंचें, दो कारतूस, एक खोखा और असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए गए है।



