Monday, October 27, 2025
spot_img
HomeBlogLucknow: मोटर गैराज में बंधक बनाकर 2 दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म,...

Lucknow: मोटर गैराज में बंधक बनाकर 2 दिनों तक किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार

ठाकुरगंज इलाके में एक नाबालिग से गैराज में बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। बाद में किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भागी। हालांकि, मामला पुलिस के पास जाने पर आरोपी की अक्ल ठिकाने लगी और वह माफी मांगने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कहा कि उससे नशे में भूल हो गई है और उसे माफ कर दिया जाए।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक नाबालिग के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपी उसे मंदिर के बाहर छोड़कर भाग निकले। इस वारदात में नाबालिग का बॉयफ्रेंड भी शामिल था। उसने दोस्तों के साथ मिलकर पहले लड़की को अगवा किया। फिर मोटर गैराज में बंधक बनाकर गैंगरेप को अंजाम दिया।

लखनऊ की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/crimemanch पर क्लिक करें।

पीड़िता के परिजनों ने ठाकुरगंज स्थित गऊघाट चौकी में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने सोमवार देर रात मामला दर्ज कर मंगलवार दोपहर को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार के मुताबिक नाबालिग के परिजन मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं। नाबालिग की दोस्ती हिमांशु सोनी नाम के युवक से थी। उसने कपड़े खरीदने की बात में फंसाया। दोस्त साहिल की भी मदद ली और नाबालिग को गैराज पर ले गया। यहां हिमांशु के साथ साहिल, अनिल, वाहिद और समीर ने रेप किया। सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

नाबालिग ने कही ये बात

पीड़िता ने कहा कि हिमांशु सोनी आर्केस्ट्रा में काम करता है। वह हमारे ही इलाके में रहता है इसलिए कुछ दिन जान पहचान के बाद उससे दोस्ती हो गई। फिर उसने अपनी बातों में फंसाकर शादी का झांसा देकर मिलना शुरू कर दिया। 3 मई की रात 9 बजे अपने दोस्त साहिल को भेजा। उसने शादी के लिए कपड़े खरीदने की बात कहकर साथ चलने को कहा। उसकी बातों में आकर पास ही स्थित गुरुदयाल के मोटर गैराज गई। यहां ई-रिक्शा चलाने वाले ड्राइवर सोते हैं। यहां हिमांशु के अलावा उसके ई-रिक्शा चलाने वाले दोस्त अनिल, वाहिद और समीर भी थे। बातचीत के दौरान सभी ने खाने के लिए बिरयानी मंगाने की बात कही। खाना खाने के बाद हम बेसुध हो गए। तभी सभी ने बारी-बारी से रेप किया।

पीड़िता ने कहा कि जब वह होश में आई तब सभी ने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। तबीयत बिगड़ते देख हमें घर के नजदीक बने एक मंदिर के पास ही छोड़कर भाग निकले। घटना के समय सात लोग मौके पर मौजूद थे। इनमें से 2 लोगों को नहीं पहचानती।

5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर हिमांशु सोनी व उसके 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ रेप, गैंगरेप, बंधक बनाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को आरोपियों से एक बड़े गैंग का खुलासा होने की उम्मीद है। हालांकि पुलिस ने अभी केवल युवती की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है, युवती के कोर्ट में बयान व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular