कुवैत से एक नई ख़बर मिलती हुई, बता दे वहाँ की संसद को भंग कर दिया गया हैं, अमीर शेख मिशाल अल- अहमद-अल- सबा ने देश की संसद को भंग कर दिया है.
अमीर ने की घोषणा : कुवैत के अमीर ने कहा कि मैं देश के लोकतंत्र के गलत इस्तेमाल की अनुमति नहीं दूंगा. बता दे कुवैत के शेख ने चार सालों के लिए देश के सरकारी विभागों को अपने कंट्रोल में ले लिया है और कई कानूनों को भंग कर दिया है.



