भारत को ईरान का पोर्ट लीज पर मिल गया हैं, बता दें सोमवार को फाइनल बातचीत पर चाबहार में शहीद बेहेशती पोर्ट को भारत ने 10 साल के लिए लीज पर ले लिया है. डील के मुताबिक पोर्ट का पूरा मैनेजमेंट भारत के पास होगा.
क्या होगा फ़ायदा : इस डील से भारत को व्यापार क्षेत्र में बड़ा फ़ायदा मिलने वाला हैं, इससे भारत को अफगानिस्तान और सेंट्रल एशिया से व्यापार करने के लिए नया रूट या रास्ता मिल जाएगा, जो पाकिस्तान की जरूरत बनी रहती थी, वह अब खत्म हो जाएगी



