Monday, October 27, 2025
spot_img
Homeअपराधसीतापुर हत्याकांड:भाई ही निकला हत्यारा,6 लोगों के मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा

सीतापुर हत्याकांड:भाई ही निकला हत्यारा,6 लोगों के मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा

सीतापुर में हुए एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या मामले में जांच कर रही पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि हत्या करने वाला मृतक का भाई ही है. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों उसने इतनी बड़े वारदात की साजिश रच डाली.

सीतापुर। पाल्हापुर के एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या प्रकरण का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा ने पुलिस लाइंस सभागार में बताया कि संपत्ति के बंटवारे और किसान क्रेडिट कार्ड के बकाया 35 लाख रुपये जमा करने के विवाद में अजीत ने ही मां, भाई सहित परिवार के छह सदस्यों की हत्या की थी।

दस मई की रात पाल्हापुर गांव में अनुराग, उनकी मां सावित्री देवी, पत्नी प्रियंका, बेटी आष्वी व आरना और बेटे आदविक की हत्या कर दी गई थी। लखनऊ के जानकीपुरम में रह रहीं प्रियंका वारदात वाले दिन ही बच्चों के साथ गांव आई थीं। उधर, वारदात की पुलिस की कहानी की तरह प्रकरण के अनावरण पर सवाल उठ रहे हैं।

लोगों का कहना है कि मौके के हालात देखकर नहीं लगता कि एक व्यक्ति ने ही वारदात की होगी। एक हृदय रोगी अकेले छह लोगों की हत्या कैसे कर सकता है, ऐसे कौन से साक्ष्य पुलिस के पास जो कि घटना में सिर्फ अजीत के ही होने की पुष्टि कर रहे हैं आदि सवालों का जवाब पुलिस के पास नहीं है। मृतका प्रियंका के भाई अंकित सिंह ने सवाल उठाया है कि पूरे परिवार हत्या में अजीत के अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे। उनको भी पकड़कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular